‘शाहरुख इतना हसीन पहले कभी नहीं लगा’- अनुराग कश्यप ने देखी पठान, बताया कैसी है फिल्म

Anurag Kashyap On Pathaan: अनुराग कश्यप ने पठान फिल्म देख ली है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इसमें फिल्माए गए एक्शन सीन्स की भी खूब तारीफ की.
'शाहरुख इतना हसीन पहले कभी नहीं लगा'- अनुराग कश्यप ने देखी पठान, बताया कैसी है फिल्मशाहरुख खान और अनुराग कश्यपImage Credit source: इंस्टाग्राम
Anurag Kashyap On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म पठान बड़े परदे पर आ चुकी है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ही साफ था कि इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज़ है. लेकिन क्रेज़ सिर्फ आम लोगों तक नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी शाहरुख खान की फिल्म देख रहे हैं. निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी पठान पहले दिन ही देख ली है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद बताया है कि उन्हें ये कैसी लगी है.
सिनेमाघर से बाहर निकलने के बाद अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान और फिल्म पठान की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, “शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर कभी पहले लगा नहीं, हम तो उसको देखने आए थे, दिल खुश हो गया. खतरनाक एक्शन है. मुझे नहीं लगता शाहरुख ने कभी इस तरह का एक्शन किया है…फिल्म में एक गाना है बस. एक बाद में आता है. खतरनाक एक्शन है. खतरनाक. जॉन और शाहरुख का एक्शन बहुत खतरनाक है.”
आज की बड़ी खबरें

‘शाहरुख ने बनाई है खतरनाक बॉडी’
शाहरुख खान की रोमांटिक हीरो की छवि है. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा कि ये उस तरह की नहीं है. ये फिल्म बिल्कुल हट के है. जैसी वॉर था, जैसी टाइगर थी, ये उस ज़ोन की फिल्म है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को इस तरह की फिल्म करते हुए पहली बार देखा है. उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि कैसे लगेंगे वो? पर क्या बॉडी बनाई है उन्होंने. खतरनाक बनाई है.
फिल्म ने बनाए कई रिकॉर्ड
पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. कमाई के आंकड़े कल ही आएंगे लेकिन फिल्म ने पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. फिल्म पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई. इसके अलावा ये हिंदी की पहली फिल्म है जो 8 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है. यही नहीं 100 से ज्यादा देशों में रिलीज़ होने वाली ये पहली भारतीय फिल्म भी है.ये भी पढ़ें

सिद्धार्थ आनंद ने पठान का निर्देशन किया है. इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page