अस्पताल में भर्ती हुईं शीजान खान की बहन, मां ने पोस्ट शेयर कहा- ‘हमारा गुनाह क्या है?’

अस्पताल में भर्ती हुईं शीजान खान की बहन, मां ने पोस्ट शेयर कहा-

Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान जेल में बंद हैं. वहीं बाहर उनका परिवार काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. शीजान की बहन फलक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अस्पताल में भर्ती हुईं शीजान खान की बहन, मां ने पोस्ट शेयर कहा- 'हमारा गुनाह क्या है?'Falaq Naaz PicImage Credit source: इंस्टाग्राम
Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस मामले में शीजान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं. एक्टर के वकील ने कई बार उनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की, लेकिन अब तक उन्हें इस मामले में राहत नहीं मिली है. जहां शीजान जेल में हैं, वहीं बाहर उनका परिवार लगातार अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने में लगा हुआ है. लेकिन इसी बीच शीजान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज की तबीयत खराब हो गई है. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फलक की तबीयत खराब होने की खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही उनकी मां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी है और पोस्ट में उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है. पोस्ट के साथ एक्टर की मां ने अपनी बेटी की अस्पताल की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि फलक अस्पताल के बिस्तर पर आंखें बंद किए हुए लेटी हुई नजर आ रही हैं.
आज की बड़ी खबरें

Falaq NaazFalaq Naaz
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए शीजान की मां ने लिखा, ”मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों?? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है. मेरी बच्ची फलक हॉस्पिटल में एडमिट है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है. क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है?? ये गैरकानूनी है.’ये भी पढ़ें

बता दें, टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते साल 25 दिसंबर को अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगातर आत्महत्या कर ली थी. उनके इस कदम ने सभी को दंग कर दिया था. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने उनके को-एक्टर और बॉसफ्रेंड शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही एक्ट्रेस की मां का कहना था कि शीजान ने तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. तुनिषा की मां के FIR दर्ज करवाने के बाद शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page