गौतम विग और सौंदर्या शर्मा का रिश्ता बिग बॉस 16 के घर का पहला रिलेशनशिप था. लेकिन अब ये दोनों शो से बाहर हो गए हैं.
गौतम के साथ रिश्ते को लेकर बोली सौंदर्या शर्माImage Credit source: colors t, instagram
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 16 से सौंदर्या शर्मा बाहर हो गई हैं. आपको बता दें, देश का सबसे बड़ा विवादित शो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. भारतवर्ष के साथ की हुईं एक्सक्लूसिव बातचीत में सौंदर्या ने कहा कि उनकी नजरों में वो खुद एक विनर हैं. क्योंकि उन्हें जनता ने नहीं बल्कि उनके साथी कंटेस्टेंट्स से इंसिक्योरिटी की वजह से उन्हें बाहर निकला है. क्योंकि वो मानते हैं कि सौंदर्या के टफ कम्पटीशन थी और इसलिए जैसे ही उन्हें मौका मिला, इन कंटेस्टेंट्स ने उन्हें बाहर निकाला. हालांकि बिग बॉस से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट इस बात को लेकर बुरा नहीं मानती.
कई बात सौंदर्या की पर्सनल लाइफ को लेकर बिग बॉस के घर में कई बातें की गईं, इस दौरान उनके दुबई कनेक्शन को लेकर भी बातें हुईं. हालांकि सौंदर्या का कहना था कि “जिस तरह से सलमान सर ने मेरे लिए स्टैंड लिया है, वो देखने के बाद मुझे नहीं लगता कि अपनी सफाई देने की मुझे जरुरत है. कोई अगर मेरे बारें में गलत बातें करता है, इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं. मेरे लिए ये बातें मायने नहीं रखती. क्योंकि मुझे पता है कि मैं सही हूं.”
आज की बड़ी खबरें
यहां देखिए सौंदर्या शर्मा का पूरा इंटरव्यू
अपने और गौतम के रिश्ते के बारें में सौंदर्या ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि “बिग बॉस के घर में चीजें हो या रिश्ते सभी हर दूसरे पल में बदलते रहते हैं. शुरुआत में मुझे कुछ चीजें महसूस हुईं थी, मुझे लगा था ये बहुत जल्दी है. लेकिन जब आपको इस बारें में सवाल पूछे जाते हैं, तब मुझे ये विश्वास दिलाया गया कि दोनों तरफ से एक दूसरे के लिए भावनाएं हैं और मैं ‘बेनिफिट आउट डाउट’ हर किसी को देती हूं. सिर्फ एक लड़के के लिए ही नहीं अर्चना के लिए भी ये था.”ये भी पढ़ें
गौतम के साथ रिश्ते का ‘द एंड’ ?
हालांकि क्या गौतम से बिग बॉस के घर के बाहर सौंदर्या मिलना चाहेंगी, इस सवाल का जवाब टालते हुए सौंदर्या ने कहा कि ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर है कि चीजें आगे कैसी बढ़ती है. ये देखकर ही मैं अपना फैसला करूंगी.” अपने एलिमिनेशन के बारें में सौंदर्या ने कहा कि वह अपने बाहर निकलने के बारे में हैरान नहीं थीं. क्योंकि वो किसी अपेक्षा के साथ इस शो में शामिल नहीं हुई थी.हालांकि बिग बॉस उनके लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है.”