Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: पुनीत उपाध्याय
Updated on: Jan 20, 2023 | 2:59 PM IST
साउथ एक्ट्रेस मंजू वॉरियर की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया. वे अजीत संग हाल ही में फिल्म थुनिवु में भी नजर आईं. अब उनकी फिल्म आयशा रिलीज हो गई है जिसे लेकर वे चर्चा में हैं.
कुछ समय पहले ही अजीत कुमार की मूवी थनिवु रिलीज हुई है. साउथ सुपरस्टर की इस फिल्म में मंजू वॉरियर उनके अपोजिट नजर आई हैं. वे साउथ इंडस्ट्री का नया नाम नहीं हैं और उनकी एक मुस्कुराहट पर फैंस फिदा नजर आते हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
मंजू वॉरियर की स्माइल बड़ी प्यारी है. एक बार जो उन्हें देख ले वो देखता ही रह जाता है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किलों से भरी रही है. एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1998 में साउथ एक्टर दिलीप से अलुआ श्री कृष्ण टेंपल में मंजू ने शादी कर ली थी. इसके बाद उन्हें अपने जीवन में एक कटु सत्य का सामना करना पड़ा. दरअसल जिस एक्टर से मंजू ने शादी की थी वो दगाबाज निकला. वो पहले से शादीशुदा था. इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी और साल 2015 में उनका तलाक हो गया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
हुआ कुछ यूं था कि मंजू संग शादी से पहले ही साल 1990 में एक दूर के रिलेटिव संग मंजू की शादी हो गई थी. ये शादी रजिस्टर्ड भी थी. ये शादी दिलीप ने तब कर ली थी जब वे फिल्मों में पॉपुलर नहीं हुए थे. इसके अलावा दिलीप का मंजू संग शादीशुदा रहने के बाद भी काव्या माधवन संग रिलेशनशिप की खबरे सामने आने लगी थीं. इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते गए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
लेकिन मंजू की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. साल 2017 में उनके किडनैप होने की खबरें आईं. एक्ट्रेस की किडनैपिंक की खबर आग की तरह फैल गई. रिपोर्ट्स की मानें तो 6 लोगों ने उन्हें किडनैप किया था और उनका शोषण करने की कोशिश की थी. इस मामले में उनके एक्स हसबेंड दिलीप का नाम भी आया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
फिलहाल मंजू सिंगल हैं और अपने पिता संग रहती हैं. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम मीनाक्षी है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. अजीत कुमार संग थनिवु में नजर आने के बाद अब उनकी फिल्म आयशा भी रिलीज हो गई है. फिल्म में वे लीड रोल में हैं और उनके लुक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा वे तीन और फिल्मों का हिस्सा हैं जो आने वाले वक्त में रिलीज होगी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories