Samantha Ruth Prabhu: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा प्रभु नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन के बारे में बताया है.
Samantha Ruth Prabhu BharatvarshImage Credit source: Instagram
Samantha Ruth Prabhu New Year Resolution: साउथ के लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस सामंथा प्रभु नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को न्यू ईयर 2023 की शुभकामनाएं दी हैं और अपने नए साल के रेजोल्यूशन के बारे में जिक्र किया है. सामंथा अपनी फिल्म ‘यशोदा’ से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. सामंथा ने फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ओ अंटावा तहलका मचा दिया था. अब सामंथा अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सामंथा रुथ प्रभु न्यू ईयर रेजोल्यूशन
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी एक बेहद क्यूट सी फोटो शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में सामंथा ने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन का जिक्र किया है. इसी के साथ सामंथा प्रभु ने अपने फैंस को एडवांस में नए साल 2023 की बधाई दी है.
सामंथा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि- जश्न के लिए तैयार…जो भी करें उसे कंट्रोल में करें. ये समय सिंपल और नए रेजॉल्यूशन के लिए है…उसमें से एक ये है कि हम खुद के लिए दयालु और विनम्र रहें… भगवान सबका भला करे, हैप्पी न्यू ईयर 2023. सामंथा प्रभु ने अपने इस न्यू ईयर रेजोल्यूशन से बड़ा संदेश दिया है. फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
सामंथा की फिल्म ‘यशोदा’ रही ब्लॉकबस्टर
आपको बता दें इन दिनों साउथ में सामंथा रुथ प्रभु का जादू खूब चल रहा है. उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ के सुपरहिट होने के बाद सस्पेंस और एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘यशोदा’ भी लोगों खूब पसंद आई. इस फिल्म में सामंथा का एक्शन अवतार देखने को मिला था. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाई. फिल्म में सामंथा प्रभु की एक्टिंग की भी खूब सराहना की गई.
इस बीमारी से जूझ रही हैं सामंथा प्रभु
आपको बता दें सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी दिनों से अपनी बीमारी को लेकर खबरों में रही हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में बीमारी की खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो मायोसिटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. फिलहाल सामंथा अपनी सेहत पर पूरा फोकस कर रही हैं.