एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. हाल ही में ट्विटर पर किंग खान ने ट्वीट कर तमाम सिनेमाघरों की एक लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
शाहरुख खानImage Credit source: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को रिलीज होने में अब चंद वक्त ही बचे ही. सोशल मीडिया पर एक्टर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे में उनकी एक्शन पैक्ड फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इन दिनों किंग खान के फैंस ट्विटर पर ASK SRK सेशन के दौरान उनसे सवाल पूछ रहे हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि किंग ऑफ रोमांस भी अपने हर फैन के सवाल का जवाब दे रहे हैं.
पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के तमाम सवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. आलम ये है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हो रही है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. हाल ही में ट्विटर पर किंग खान ने ट्वीट कर तमाम सिनेमाघरों की एक लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
आज की बड़ी खबरें
यहां देखें ट्वीट
Bachpan mein saari filmein single screens par hi dekhi hain. Uska apna hi maza hai. Duas, Prathna aur Prayers karta hoonaap sabko aur mujhe kaamyaabi mile. Congratulations on your re-openings. pic.twitter.com/LuF2TsCjvh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
शाहरुख ने की दुआ…
शाहरुख खान ने सिनेमाघरों की एक लिस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “कि बचपन में सारी फिल्में सिंगल स्क्रीन पर ही देखी हैं. उसका अपना ही मजा है. दुआ, प्रयत्न और प्रेयर करता हूं… आप सबको और मुझे कामयाबी मिले. Congratulations on your re-openings”. इसके अलावा भी शाहरुख के तमाम फैंस ने कई तरह के सवाल किए हैं. इसमें शाहरुख खान के इस खास सेशन में फिल्म से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े सभी सवाल शामिल थे. हालांकि, वक्त जितना बीतता गया फैंस के सवाल भी बढ़ते गए हैं. लेकिन, पठान ने अपने प्यारे फैंस के सभी सवालों के जवाब बड़े ही स्मार्ट तरीके से दिए.ये भी पढ़ें
कल रिलीज होगी पठान
बता दें कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभात नजर आएंगें. पठान बड़े पर्दे पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.