11 hours ago
वायरल न्यूज़
कहा जाता है कि आज तक कोई भी इस घाटी का पता नहीं लगा पाया है। अब आप कहेंगे कि जब कोई ढूंढ ही नहीं पाया तो हमें कैसे पता दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घाटी अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के बीच कहीं मौजूद है। इस जगह को ‘शांगरी-ला घाटी’ कहा जाता है।
इसकी गणना वायुमंडल के चौथे आयाम अर्थात समय से प्रभावित स्थानों में की जाती है। इस घाटी को बरमूडा ट्रायंगल की तरह ही दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह माना जाता है। कहा जाता है कि ‘शांगरी-ला घाटी’ का दूसरी दुनिया से सीधा संबंध है।
Check Also
Trending Video: सोशल मीडिया पर सड़क हादसों से जुड़ी कई खबरें, वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ …