Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: स्वीटी गौर
Updated on: Jan 22, 2023 | 12:29 PM IST
सुहाना खान और शनाया कपूर आए दिन अपने लुक्स को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं. दोनों ही स्टार किड्स इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच शनाया और सुहाना के लुक्स लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं.
सुहाना खान और शनाया कपूर अपने डेब्यू को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में दोनों ने दुबई में एक बड़ी पार्टी में हिस्सा लिया, जहां दोनों की मुलाकात मशहूर अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर से हुई. इस दौरान दोनों के आउटफिट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. (Instagram – _peachysue_)
जहां शनाया कपूर ने क्लोथिंग लेबल सेल्फ-पोर्ट्रेट की वॉडरोब से एक ड्रेस को चुना, इस आउटफिट में वह बेहद हसीन लग रही थीं. शनाया ने अपनी इस ड्रेस में उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की हैं. (Instagram – shanayakapoor02)शनाया के आउटफिट का नाम Red Bandeau Crepe मिडी ड्रेस है. शनाया की इस ड्रेस की कीमत ₹38,122 (GBP 380) रुपए है. शनाया का लुक्स सभी को बेहद पसंद आया. (Instagram – shanayakapoor02)
बॉलीवुड के बादशाह की लाडली सुहाना खान भी इस पार्टी में बेहद स्टाइलिस्ट अंदाज में नजर आईं. सुहाना ने इस बिग पार्टी में सोल एंजेलन की ड्रेस पहनी. जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं. (Instagram – obsessive_fashion_disorder)
सुहाना की सोल एंजेलन मिनी ड्रेस की कीमत 93,123 रुपये (यूएसडी 1,150) है. यानी आपको अगर इस ड्रेस को कैरी करना है, तो इसके लिए आपको अच्छी-खासी कीमत देनी होगी. (Instagram – obsessive_fashion_disorder)
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories