बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस बात की ऑफिशियल जानकारी सुनील शेट्टी ने शेयर की. वे मीडिया के सामने आए और उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद अब रिसेप्शन कब होगा.
सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी, के एल राहुलImage Credit source: इंस्टाग्राम
Athiya Shetty KL Rahul Reception Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गई हैं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अब भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ प्लेयर के एल राहुल की हो गई हैं. सोमवार को कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले ‘जहान’ में सात फेरे लिए. शादी को लेकर साल 2023 की शुरुआत से ही बज़ बना हुआ था. अब शादी के बाद पिता सुनील शेट्टी मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने बताया कि आखिर उनकी बेटी की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन कब रखा जाएगा.
Varindertchawla ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने शादी के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की और इसी के साथ ये भी बताया कि आखिर शादी का रिसेप्शन कब होगा. मीडिया से मुखातिब होते हुए सुनील शेट्टी काफी खुश नजर आए. ट्रेडिशनल लुक में एक्टर हैंडसम लग रहे हैं और बेटी की शादी के मौके पर उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है.
आज की बड़ी खबरें
कब होगा रिसेप्शन?
पैप्स ने सुनील शेट्टी से पूछा कि रिसेप्शन कब होगा. अन्ना ने इसपर बताया कि अभी इसमें समय है. पोस्ट IPL ही रिसेप्शन होगा. जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद उनके रोल में क्या बदलाव आया है. तो सुनील ने कहा कि जैसे अहान मेरा बेटा है वैसे ही राहुल भी है. इसमें इन लॉ वाला सीन ना ही रहे तो ठीक है. क्योंकि मैं पिता का रोल अच्छी तरह से निभाता हूं.
सुनील ने बताया कैसा रहा फंक्शनये भी पढ़ें
सुनील शेट्टी से पैप्स ने पूछा कि शादी का समारोह कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि समारोह छोटा था, सिर्फ क्लोज रिलेटिव्स और फ्रेंड्स इसमें शामिल हुए थे. लेकिन मजा आया. मैं बहुत खुश हूं. शादी ऑफिशियली हो चुकी है. फेरे हो चुके हैं. अब मैं ऑफिशियली ससुर बन गया हूं. इसके बाद सभी ने उन्हें बधाई दी. एक्टर ने भी इस खुशी के मौके पर सभी कैमरापर्सन्स और पैपराजी को मिठाई के डिब्बे बांटे.