Supermodel Gigi Hadid shared a bikini photo – Bollywood

10 जुलाई को सुपरमॉडल और हॉलीवुड एक्ट्रेस गिगी हदीद को केमैन आइलैंड्स में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि 12 जुलाई को कोर्ट से उनको जमानत मिल गई और उनको रिहा कर दिया गया।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिगी हदीद की नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर है। हाल ही में गिगी नीता अंबानी की कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च के दौरान पार्टी में शामिल होने भारत आईं थीं।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
गिगी हदीद अपनी दोस्तों के साथ वेकेशन पर आई थीं। जहां एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने उनका सामान स्कैन किया, तो उन्हें मारिजुआना यानी गांजा मिला। जिसके बाद उनका पकड़ लिया गया था।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
28 साल की गीगी को गांजा रखने और उसके सेवन के संदेह पर गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उनको कैदी निरोध केंद्र ले जाया गया। कार्रवाई के बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
कोर्ट में पेश होने के बाद गिगी ने अपना गुनाह कबूल किया था। उन पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। हदीद के प्रतिनिधि ने बताया कि गीगी एनवाईसी में मेडिकल लाइसेंस के साथ कानूनी रूप से खरीदे गए मारिजुआना के साथ यात्रा कर रही थी।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
उनके प्रतिनिधि ने बताया कि साल 2017 से ग्रैंड केमैन में मेडिकल यूज के लिए गांजा कानूनी है। उनका रिकॉर्ड साफ है और उन्होंने आईलैंड पर अपने बाकी समय को जमकर एंजॉय किया।
Photos: कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं सुपरमॉडल गिगी हदीद? बेल के बाद शेयर की बिकिनी में फोटो
इससे पहले गिगी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर हैं कि एक्ट्रेस ‘टाइटैनिक’ एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनार्डो का फिलहाल घर बसाने का कोई प्लान नहीं है।
वहीं अब जेल से छूटने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बिकिन फोटोज शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अंत भला तो सब भला। बिकिनी के अलावा एक्ट्रेस ने अपने दोस्त और खाने की फोटोज और वीडियो भी शेयर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page