Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई को सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत मिल गई है. अब 17 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. ये पूरा विवाद लीना की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ है.
लीना मणिमेकलाई Image Credit source: Twitter
Kaali Poster Controversy: फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को काली के विवादित पोस्टर के मामले में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. लीना के खिलाफ गिरफ्तारी के मामले में फिलहाल 17 फरवरी तक रोक लगा दी गई है. कोर्ट ने लीना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश दिया है साथ ही कोई नई एफआई नहीं दर्ज किए जाने का भी निर्देश दिया है.
17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें फिल्म निर्माता लीना ने उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में संरक्षण की मांग की है. दरअसल, उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया था. इस विवाद को लेकर लीना पर कई केस दर्ज हुए थे. अब लीना ने सुप्रीम कोर्ट से इन सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने और उन्हें रद्द करने की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों को किया तलब
‘काली’ पोस्टर विवाद को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड को नोटिस जारी किया है. लीना की वकील कामिनी जायसवाल ने कहा कि लीना एक प्रसिद्ध फिल्ममेकर है. उनके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमे यूपी, एमपी, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कुल 6 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
