Mistakes In Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू हाल ही में रिलीज हुई है. हालांकि इस फिल्म में पाकिस्तानियों ने कई गलतियां खोज निकाली है और सोशल मीडिया पर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
मिशन मजनू Image Credit source: इंस्टाग्राम
Mistakes In Mission Majnu: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘एक विलेन’ और ‘शेरशाह’ जैसी शानदार फिल्मों के जरिए अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी नई रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक भारतीय रॉ एजेंट का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में बनाए जा रहे परमाणु हथियार को खत्म करने के लिए वहां जाता है. इसके लिए सिद्धार्थ वेशभूषा भी बदलते हैं. वो वहां कपड़े सिलाई करने का काम करना शुरू करते हैं. उनके अपोजिट फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आईं हैं, जिन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है. इन दिनों हर तरफ इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. इसी बीच कुछ पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने फिल्म में कुछ गलतियां पकड़ी हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं.
आज की बड़ी खबरें
फिल्म में मिली ये गलतियां
एक ट्विटर यूज़र ने मिशन मजनू फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सिद्धार्थ मस्जिद से बाहर निकलते हुए एक शख्स के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. वहां पर जूते रखने का एक साइन बोर्ड लगा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “मेरी उर्दू ज्यादा सही नहीं है, लेकिन मुझे लगता है ये सही ट्रांसलेशन नहीं है.”
Ok, so my Urdu isn’t great, but I feel like “کیپ یور شوس حری” is not a correct translation of “keep your shoes here”. pic.twitter.com/FWmiUoTJ5j
— Abdulla @[email protected] (@KarakMufti) January 20, 2023
फिल्म में इंग्लिश वाक्यों का उर्दू ट्रांसलेशन देख एक यूजर ने मेकर्स को ट्रोल करते हुए लिखा, “अनुवाद के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किया गया है.” अब इन चीजों को लेकर मिशन मजनू को पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
they used Google Translate 😂 pic.twitter.com/qY6RZV1LWf
— Jeremy McLellan (@JeremyMcLellan) January 21, 2023
कैसी फिल्म है ‘मिशन मजनू’?ये भी पढ़ें
बहरहाल, जब ‘मिशन मजनू’ का ट्रेलर सामने आया था तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि सिद्धार्थ इस फिल्म में भी ‘शेरशाह’ की तरह कुछ कमाल दिखाएंगे. हालांकि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस फिल्म को लोगों के मिले-जुले रीव्यू मिल रहे हैं.