This new look of Urfi Javed is crazy, wearing such a dress topless; Will beat the head! – Bollywood

अपने अतरंगी फैशन से लोगों के दिमाग को हिलाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार उर्फी ने किसी खाने वाली चीज से तो नहीं लेकिन ऐसी चीज से ड्रेस बनाई जिसे देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. इस वीडियो में उर्फी की बहन अस्फी भी नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी ने इस बार अपने बदन को ढकने के लिए ऐसी चीज का इस्तेमाल किया है जिसे देखकर आपके मुंह से भी निकलेगा-हद करती हो उर्फी.
ऐसे आया आइडिया
उर्फी (Urfi Javed) ने अपने इस लेटेस्ट ड्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी अपनी बहन अस्फी के बाल कंघे से काढ़ती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अस्फी बीच में ही चली जाती हैं और उर्फी की नजर कंघे पर पड़ती है. उर्फी इस कंघे की ऐसी ड्रेस बनाती हैं जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
बनाई कंघे से ड्रेस
इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कैमरे के सामने कंघे से बनी ड्रेस को पहनकर सामने आ गईं.उर्फी ने अपने बदन को एक या दो नहीं बल्कि कई कंघों को डोरी से बांधकर गले में लटकाया है और इस अजीबोगरीब ड्रेस को बनाया है. इस ड्रेस को पहनकर उर्फी कैमरे के सामने अपने बदन को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
खुद शेयर किया वीडियो
इस कंघे वाली ड्रेस को पहनकर उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हेयर कॉम्ब ड्रेस.’ उर्फी की इस ड्रेस के वीडियो पर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने कमेंट में लिखा- ‘नाइस.’ इसके साथ ही कई यूजर्स उर्फी की इस अतरंगी ड्रेस को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले उर्फी ने टॉपलेस होकर मफिन को आगे की साइड लटकाकर अपने बदन को फ्रंट साइड से कवर किया था. ये लुक काफी चर्चा में रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page