To cover the body, Urfi Javed pasted such a thing on the body, you will be disgusted on seeing it – Bollywood

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जब भी नाम आता है तो दिमाग में बस एक चीज क्लिक करती है कि अब वो क्या पहनकर आ गईं. लेकिन, इस बार उर्फी ने अपनी बॉडी को कवर करने के लिए ऐसी चीज का इस्तेमाल किया है कि लुक देखकर आपको घिन आ जाएगी. उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर जिस जिसने भी देखा वो उनके लुक को देखकर चकरा गया.
टॉपलेस हुईं उर्फी
इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) टॉपलेस होकर कैमरे के सामने आ गईं. इसके बाद उर्फी ने अपने बदन को ऐसी चीज से ढका कि उनका लुक देखकर आपको घिन जरूर आ जाएगी. उर्फी ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बालों को बांधा और पैर में हाई हील्स की स्लीपर पहनीं.
बालों से ढका बदन
उर्फी जावेद ने अपने लुक को पूरा करने के लिए शरीर में ऊपर से नीचे तक बालों को चिपकाकर शरीर के प्राइवेट पार्ट को जैसे-तैसे कवर किया. एक नजर में तो ऐसा लगेगा कि उर्फी ने इन बालों को शरीर पर चिपकाकर पेड़ का लुक दिया है.
खुद किया शेयर
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस लुक का वीडियो जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हैरी पॉटर’. इस वीडियो पर उर्फी जावेद के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें, उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक की वजह से छाई रहती हैं. कई बार एक्ट्रेस के लुक ऐसे होते है जिसे देखकर सिर ही चकरा जाता है तो कई बार घिन आ जाती है. इतना ही नहीं कई बार उनके लुक को देखकर अतरंगी स्टाइल को समझने में वक्त लग जाता है.
बोल्ड हैं उर्फी
उर्फी जावेद को उनके इस बोल्ड लुक की वजह से कई बार ट्रोल भी किया जाता है. बावजूद इसके उर्फी अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर हॉट लुक से पारा बढ़ाती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page