Dark Mode
Bharatvarsh | Edited By: स्वीटी गौर
Updated on: Jan 22, 2023 | 11:40 AM
Riva Chaudhary Photos : छोटे पर्दे का सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ फेम एक्ट्रेस रीवा चौधरी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच उनकी बेहद बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Riva Chaudhary Photos : छोटे पर्दे का सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ तो सभी को यादो होगा. इस सीरियल में रीवा चौधरी भी अहम किरदार में थीं. उन्होंने ‘हमारी बहू सिल्क’ से अपना टीवी डेब्यू किया था. (Instagram – reevachaudary)
अब एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं. सोम सरकार द्वारा की वेब सीरीज ‘द पीप’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘द पीप’ में रीवा लीड रोल में नजर आने वाली है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया फोटोशूट शेयर किया है. (Instagram – reevachaudary)
रीवा का ये फोटोशूट काफी बोल्ड है. इसमें कई सारी तस्वीरें मौजूद हैं. लेकिन एक तस्वीर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. टीवी की बहू बाथरूम में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है. इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. (Instagram – reevachaudary)
वहीं एक तस्वीर में रीवा बेडशीट से खुद का बदमन कवर किए हुए नजर आ रही हैं. वहीं उनके हाथ में वाईन का ग्लास है. रीवा की ये तस्वीर भी फैंस को दिलों की धड़कनों को बढ़ा रही है. (Instagram – reevachaudary)
रीवा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा है कि किसी की प्राइवेसी में झांकना सही नहीं होता, लेकिन सोम सरकार ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया, वह एक सीरीज ‘द पीप’ के साथ आ रहे हैं. (Instagram – reevachaudary)
उन्होंने आगे लिखा कि, वह शुरुआत में इस वेब सीरीज में काम करना नहीं चाहती थी, लेकिन बाद में वह इस किरदार से प्यार करने लगी. सोशल मीडिया पर यह फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों ने बोल्डनेस के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. (Instagram – reevachaudary)
आज की बड़ी खबरें
Most Read Stories