TV’s ‘Sanskari Bahu’ Guddan’s bikini look went viral, Kanika Mann was seen wreaking havoc in Maldives – Bollywood

छोटे पर्दे का जाना माना नाम बन चुकी एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस लुक्स के कारण चर्चा में रहने लगी हैं, जिन्हें देखकर कह सकते हैं कि कनिका वक्त के साथ काफी बोल्ड होती जा रही हैं. उन्होंने हाल में अपनी कुछ बिकनी फोटोज शेयर करके तहलका मचा दिया है.
कनिका ने शेयर की तस्वीरें
कनिका मान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के साथ लगभग हर एक नया लुक शेयर कर ही देती हैं.अब फिर से उनकी सिजलिंग फोटोज फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिला है. कनिका इन दिनों मालदीव में है, जहां से उन्होंने कई सारी फोटोज शेयर की हैं.
कनिका मान का बोल्ड लुक
कनिका मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में कनिका रेड टू पीस पहने पूल के पास लेटी नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरें में वह पानी में तैरती दिख रही हैं.
उन्होंने फिश स्वीम सूट भी पहना है. एक्ट्रेस बिल्कुल जलपरी लग रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में कनिका ने बिकनी के ऊपर व्हाइट कलर की नेट कैरी की हुई है. एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इन शोज में आ चुकी हैं नजर
वर्कफ्रेंट की बात करें तो कनिका मान कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें खास पॉपुलैरिटी शो ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ की वजह से हासिल हुई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page