एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी एक बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट्स में तस्वीरें शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ग्लैमरस लुक्स की तस्वीरें फैंस के बीच पोस्ट की हैं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से इंटरनेट पर कहर बरपा रही हैं।
एक्ट्रेस समंथा ने अपनी इन तस्वीरों में व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है।
आंखों में गॉगल्स, शॉर्ट हेयर ओपन कर के साथ ही न्यूड मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस अपनी इन फोटोज में कैमरे के सामने किलर और बिंदास लुक्स में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
बताते चलें कि एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है।
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म कुशी (Kushi) को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में साउथ के हेंडसम हंक विजय देवराकोंडा भी नजर आएंगे।
The post ‘U Antawa’ girl Samantha Ruth shared stunning photos wearing a co-ord set, fans are sighing seeing her sizzling style appeared first on Bollywood.
‘U Antawa’ girl Samantha Ruth shared stunning photos wearing a co-ord set, fans are sighing seeing her sizzling style
