नेटफ्लिक्स सीरीज के इस मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, यूजर्स ने लगाई फटाकर

नेटफ्लिक्स सीरीज के इस मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, यूजर्स ने लगाई फटाकर

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘वेडनेसडे’ काफी पसंद की गई है. इस सीरीज के किरदारों को भी फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस सीरीज को हटाने की मांग की जा रही है.
नेटफ्लिक्स सीरीज के इस मशहूर एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, यूजर्स ने लगाई फटाकरHollywood ActorImage Credit source: इंस्टाग्राम
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘वेडनेसडे’ काफी पसंद की गई है. इस सीरीज के किरदारों को भी फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है. ‘वेडनेसडे’ लगातार अपनी कहानी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इतना ही नहीं ये सीरीज नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे सफल सीरीज बन चुकी है. ‘वेडनेसडे’ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं. इसी बीच एक बार फिर से इस सीरीज के किरदार काफी चर्चा में हैं.
इस सीरिज में हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने अपनी दमदार अदाकीर से सभी के जहन पर अपनी छाप छोड़ दी है. लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस सीरीज को हटाने की मांग की जा रही है. इस मांग के पीछे का सबसे बड़ा कारण हैं जेवियर का किरदार निभाने वाले एक्टर पर्सी हायन्स व्हाइट. पर्सी पर उनके हाई स्कूल की महिलाओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने उनके साथ यौग शोषण किया है.
आज की बड़ी खबरें

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर महिलाओं ने पर्सी पर ये आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट की मुताबिक, ट्वीटर पर एक यूजर ने पर्सी के साथ-साथ उनके दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, पर्सी हायन्स व्हाइट और उनके दोस्त खासकर उन महिलाओं को मिलने के लिए बुलाते थे, जो उन्हें हॉट लगती थीं ताकि वो उन्हें नशा करवाकर उनके साथ यौन शोषण कर सकें. इतना ही नहीं यौन शोषण के साथ-साथ महिलाओं ने एक्टर पर गाली-गलौच करने का आरोप भी लगाया है.

पर्सी के खिलाफ कई ट्विट सामने आए हैं. जिसके बाद अब महिलाओं का कहना है कि हिट सीरीज ‘वेडनेसडे’ से पर्सी हायन्स व्हाइट को हटाया जाए. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी महिला का साथ देरहे हैं. बता दें, सीरीज के बाद पर्सी को काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन उनकी घटिया हरकतों का पता चलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फटाकर लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

We rely on ads to provide you content please disable your ad blocker to continue viewing Our Content

Refresh Page