Dark Mode
पुनीत उपाध्याय
Updated on: Dec 30, 2022 | 5:43 PM
बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी शानदार है. कपल्स की हर एक एक्टिविटी में लोगों की नजर होती है. कपल साल 2023 की शुरुआत एक साथ कर रहे हैं. काम से ब्रेक लेकर कपल राजस्थान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपना नया साल खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कपल इन दिनों राजस्थान के खूबसूरत नजारों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी इस खास न्यू ईयर ट्रिप की फोटोज लगातार शेयर कर रहे हैं. इसमें कपल एक-दूसरी की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
लेटेस्ट फोटोज काफी खूबसूरत हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल राजस्थान के जंगलों में सफारी का मजा ले रहे हैं. रणथंभैर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें विक्की कौशल ने शेयर की है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
इन फोटोज को देख आपका भी इन नजारों के इर्द-गिर्द नए साल का जश्न मनाने का मन कर सकता है. शोर-शराबों के दूर बॉलीवुड का ये पॉवर कपल नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
एक फोटो में विक्की और कैट एक साथ पोज दे रहे हैं. वूलन क्लॉथ में कपल का लुक देखते ही बनता है. दोनों ने सनग्लासेस कैरी किए हैं और स्माइल करते नजर आ रहे हैं. एक अन्य फोटो में कपल जंगल की शैर करते दिखाई दे रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
विक्की और कटरीना ने कुछ दिनों पहले ही फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. कपल इस दौरान फैमिली संग खूब एंजॉय करते नजर आए. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे द ग्रेट इंडियन फैमिली, डंकी और सैम बहादुर जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास लक्ष्मण उतेकर की भी एक फिल्म शामिल है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो वे मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही जारी हुई क्रिसमस की फोटोज देख फैंस ने तो इस बात का अंदाजा भी लगा लिया था कि वे प्रेगनेंट हो गई हैं. लेकिन फिलहाल इसपर एक्ट्रेस ने कुछ खास रिएक्ट नहीं किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
Most Read Stories