एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक तस्वीरों पर जमकर रिस्पॉन्स देते हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से एथनिक लुक में ग्लैमरस लुक्स का तड़का लगा दिया है।
इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेक मोनालिसा ने पिंक कलर की सिंपल साड़ी के साथ येलो कलर के ब्लाऊज को टिम-अप किया है।
अपने बालों को बांध कर, कानों में इयररिंग्स, डार्क रेड लिप्सटिक और साथ ही मिनिमल मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के सामने डीपनेक क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई सिजलिंग अंदाज में पोज दे रही हैं।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट तगड़ी है।
बताते चलें कि मोनालिसा की हर एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। उनका लुक आते ही फैंस के बीच छा जाता है।
The post Wearing a beautiful saree, Monalisa added a touch of glamor to the eyes of the fans appeared first on Bollywood.
Wearing a beautiful saree, Monalisa added a touch of glamor to the eyes of the fans
