बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर हैं और वे अपनी फिल्मों से फैंस को फुल एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फीस को लेकर बातें की और बताया कोरोना काल में 10 दिन की शूटिंग के लिए उन्हें कितनी रकम मिली.
कार्तिक आर्यनImage Credit source: इंस्टाग्राम
Kartik Aaryan Dhamaka Fees: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के राइजिंग सुपरस्टार हैं. एक्टर अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रहे हैं और एक के बाद एक अपनी फिल्मों के जरिए सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. कार्तिक के लिए साल 2022 भी बेहद खास रहा. इस बात को लेकर भी काफी खबरें आती रहती हैं कि कार्तिक आर्यन अपनी फीस बढ़ा रहे हैं. अब एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि OTT पर रिलीज फिल्म धमाका के लिए उन्हें कितनी पीस मिली थी.
कार्तिक आर्यन हाल ही में रजत शर्मा के पॉपुलर शो आप की अदालत में आए. यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें की. एक्टर से उनकी फीस के बारे में भी पूछा गया. पहले तो कार्तिक ने इस सवाल को मजाक में लिया लेकिन बाद में उन्होंने इसका जवाब दे दिया. ऐसी खबरें आई थीं कि कोरोना काल में उन्होंने फिल्म धमाका के लिए भारी-भरकम फीस की मांग की थी. अब एक्टर ने विस्तार से इस बारे में बात की है.
आज की बड़ी खबरें
कार्तिक ने कुबूली फीस की बात
उनसे पूछा गया कि अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा के लिए उन्होंने सवा लाख रुपये लिए थे और अब वे फिल्मों के लिए 20 करोड़ मांग रहे हैं. इसपर कार्तिक ने कहा- सर ये किया था कोरोना के टाइम पर. पर क्या मैं ऐसे डिस्कस कर सकता हूं अपनी फीस. मुझे नहीं पता. पर हां, वो एक फिल्म धमाका ऐसी बनी जिसका शूट 10 दिन का था. वो मेरी फीस थी. मैं 10 दिन में क्या 20 दिन में अपने प्रोड्यूसर्स के पैसे डबल कर देता हूं. तो इतना तो बनता है.
कार्तिक ने की थी शानदार एक्टिंगये भी पढ़ें
कोरोना काल में कई सारे सेलेब्स ऐसे थे जिन्हें काम के लिए परेशान होना पड़ा. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक इस बात की शिकायत करते नजर आए कि उन्हें पहले की तरह काम नहीं मिल रहा है. इसी बीच प्यार का पंचनामा फेम एक्टर ने 10 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ मांग लिए जो उन्हें दिए भी गए. धमाका फिल्म की बात करें तो ये एक शानदार फिल्म थी. इसमें कार्तिक आर्यन ने एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था.