छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. सालों बाद एक बार फिर से अभिमन्यू और अक्षरा एक आमने-सामने आगए हैं.
Yeh Rishta Kya Kehlata HaiImage Credit source: इंस्टाग्राम
छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) लंबे वक्त से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में आने वाले ट्विस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. शो में आए लीप के बाद कहानी काफी बदल गई है. अभिमन्यू और अक्षरा की राहें अलग हो चुकी हैं. सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को देखा भी नहीं था. लेकिन लीप के बाद एक बार फिर से इस जोड़ी की कहानी नए सिरे से शुरू हो रही हैं.
जहां अभिमन्यू एक बेटे के पिता बन चुके हैं. हालांकि अक्षरा ने उन्हें इस बात से अंजान रखा है. वो नहीं चाहती उनके अतीत की परछाई उनके आज पर पड़े. हालांकि अब शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बीते दिन शो में अभिमन्यू और अक्षरा का फेस ऑफ दिखाया गया. जहां अभिमन्यू से मिलने के बाद अक्षरा काफी रोई. उसे ये सोचकर काफी बुरा लग रहा था कि उसने अभिमन्यू से इतने वक्त तक अभिर की सच्चाई उससे छुपाई रखी. अभिर अक्षरा और अभिमन्यू का बेटा है.
आज की बड़ी खबरें
वहीं अक्षरा हालातों को देखते हुए ये फैसला करती है कि वो अतीत और आज को एक-दूसरे अलग रखेगी. इन दिनों इस सीरियल की शूटिंग शिमला में की जा रही हैं. जहां किस्मत एक बार फिर से दोनों को एक-दूसरे के सामने ले आई है. शो में दिखाया गया कि अक्षरा गलती से अभिमन्यू का हाथ पकड़ लेती है. जहां अभिमन्यू को देखने के बाद पहले तो वो अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाती हैं. बाद में खुद संभालते हुए अक्षरा अभिमन्यू के साथ फॉर्मल बिहेव करने लगती हैं.ये भी पढ़ें
शो में आए इस ट्विस्ट ऑडियंस का इंटस्ट एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यू को इग्नोर कर अक्षरा अपनी आज में जी पाएंगी. या वक्त आने पर वो अभिमन्यू के सामने उनके बेटे अभिर की सच्चाई का खुलासा करेंगी. हालांकि ऑडियंस ये देखने के लिए काफी बेताब है कि आखिर सच जानने के बाद अभिमन्यू का रिएक्शन कैसा होगा. क्या वो अक्षरा को माफ कर पाएगा.